Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणारोहतकलॉन टेनिस प्रतियोगिता : एमडीयू की महिला व पुरुष टीम ने पहली...

लॉन टेनिस प्रतियोगिता : एमडीयू की महिला व पुरुष टीम ने पहली बार जीते 2 गोल्ड

Rohtak News : डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष एवं महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता में शुक्रवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय एमडीयू की महिला और पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीते हैं।

महिला टीम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी दिल्ली को 2-1 से हराकर गोल्ड हासिल किया। वहीं पुरुष लॉन टेनिस टीम ने भी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी हासिल की। यह पहला मौका है जब एमडीयू की दोनों टीमों ने एक साथ स्वर्ण पदक जीता है।

वहीं  विश्वविद्यालय के लॉन टेनिस कोच सरवन सिंह ने बताया कि एमडीयू की टीम पूरे टूर्नामेंट में छाई रही। और बिना कोई मैच गंवाए यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने बताया कि दोनों टीमों ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग, कुलसचिव प्रो. गुलशन तनेजा व एमडीयू खेल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह खत्री ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी है।

RELATED NEWS

Most Popular