रोहतक। रोहतक नगर निगम की सामान्य और अंतिम बैठक आज विकास भवन के प्रथम तल पर डीआरडीए हॉल में सुबह 11 बजे शुरू होनी थी लेकिन सर्दी की वजह से शुरू होने में 45 मिनट देर से शुरू हुई। नगर निगम की बैठक में 200 एजेंडे रखे जाएंगे। 2018 में चुने गए नगर निगम के मेयर व पार्षदों के कार्यकाल की यह आखिरी मीटिंग हो सकती है। नगर निगम हाउस की अंतिम बैठक में निगम कमिश्नर जितेंद्र कुमार शिरकत करेंगे हालाँकि उनकी दो दिन पहले ही ट्रांसफर चंडीगढ़ हो चुकी है। मंगलवार को इस बैठक की तैयारियों व एजेंडे को अंतिम रूप देने के लिए लंबी बैठक हुई। यहां निगम के विभिन्न अधिकारी व मेयर मनमोहन गोयल मौजूद रहे। बैठक विकास सदन के डीआरडीए हॉल में हो रही है।
आज बैठक में नगर निगम से जारी सरकारी एजेंडे में कारगिल शहीदों की याद में विजय द्वार के पुनर्निर्माण के बाबत दिल्ली रोड पर बाबा मस्तनाथ मठ के नजदीक स्थान निश्चित करने का एजेंडा रखा जाएगा। पूर्व सैनिक इस संबंध में लंबे समय से मांग कर रहे हैं। बता दें कि यह विजय द्वार दिल्ली रोड पर ही शांतमई चौक पर बनाया गया था। जिसे बीते वर्षों में नगर निगम ने सड़क को चौड़ीकरण के नाम पर यह कहते हुए हटाया था कि निकट भविष्य में जल्दी ही उचित स्थान पर विजयद्वार का निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को स्वीकृति की मुहर के बाद जल्द ही इसके निर्माण की भी आस जगी है।
दूसरी ओर, एजेंडे में कुछ सड़कों व चौराहों के नामकरण के मुद्दे भी शामिल हैं। इसमें पावर हाउस चौक का नाम पंडित नेकीराम शर्मा करना मुख्य है। देशभक्त व स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह जरूरी है। मेडिकल मोड चौक का नाम पंडित भगवत दयाल शर्मा व भिवानी चुंगी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नाम शहीद कैप्टन साहिल वत्स के नाम पर करने का एजेंडा शामिल है। रोहतक कोर्ट के सामने वाले गोल चक्कर का नाम शहीद मंगल पांडे के नाम पर कर उनके नाम व इतिहास को आने वाली पीढि़यों को बताने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में विचार-विमर्श के बाद अनेक एजेंडों पर अंतिम मुहर लगाई जानी है।
वहीँ सरकारी एजेंडे में नगर निगम कार्यालय के लिए बिल्डिंग बनाने का एजेंडा दिल्ली रोड पर ही मैना टूरिस्ट प्लेस की खाली जमीन में करने का प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा, नगर निगम के कर्मचारियों के लिए फ्लैट्स का निर्माण सुनारिया गांव के निगम की भूमि में करने का भी प्रस्ताव लाया जाएगा।