जींद। नशे की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए आइडिया निकाल रहे हैं। जींद में नशा तस्कर ने पुलिस से बचने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। सफीदों रोड ओवर ब्रिज के निकट गांव जैजैवंती निवासी राजेश की गाड़ी को फॉर्च्यूनर गाड़ी ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो फॉर्च्यूनर गाड़ी को स्विफ्ट गाड़ी से टोचन कर नरवाना की तरफ तेज रफ्तार स्पीड से ले जा रहा था। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो उनका टोचन टूट गया। जिस पर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर की जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 23 कट्टे प्लास्टिक के रखे पाए गए।
जांच करने पर वह डोडा पोस्ट निकला जिसका वजन 335 किलो 200 ग्राम पाया गया। गाड़ी की गहनता से तलाशी ली गई तो 370 ग्राम अफीम तथा 35000 रुपये की नकदी के अलावा दो फर्जी नंबर प्लेट भी मिली डोडा पोस्ट तथा अफीम को तस्करी कर पंजाब की तरफ ले जाया रहा था। गाड़ी चालक की पहचान गांव काजली जिला संगरूर पंजाब निवासी गुरदास के रूप में हुई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत फॉर्च्यूनर गाड़ी को कब्जे में ले चालक गुरदासपुर नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की सफीदों रोड अंडरब्रिज बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर गाड़ी नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है। नशीले पदार्थों को फॉर्च्यूनर से तस्करी कर लाया जा रहा था। पकड़े गए व्यक्ति से नशे के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।