Friday, April 19, 2024
Homeदेशकोल इंडिया के चेयरमैन ने कोयला बढ़ाने के दिए संकेत 

कोल इंडिया के चेयरमैन ने कोयला बढ़ाने के दिए संकेत 

Coal India: बहुत ही जल्द बिजली महंगी हो सकती है। इसका संकेत खुद कोल इंडिया (Coal India) की ओर से दिया गया है। सोमवार को कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि कोयले की कीमतें बढ़ाने के लिए फिलहाल ‘मजबूत आधार’ मौजूद हैं और यह बढ़ोतरी ‘बहुत जल्द’ की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में बातचीत जारी है।

कोयले की कीमतें बढ़ाने का मजबूत आधार है (Coal India) 

प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि  खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 2025-26 तक एक अरब टन के अपने उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लेगी। कोयले की कीमतें बढ़ाने का मजबूत आधार है, क्योंकि बीते पांच सालों में ऐसा नहीं हुआ है। इस साल वेतन पर बातचीत भी हुई है, जिसका असर सीआईएल की वित्तीय स्थिति पर पड़ेगा, खासतौर कुछ सहायक कंपनियों पर इसका असर पड़ेगा जहां श्रमशक्ति लागत (Manpower Cost) बहुत अधिक है।

कोयले की कीमत नहीं बढ़ाने  पर कई तरह की समस्याएं 

कोल इंडिया के चेयरमैन अग्रवाल बोले कि यदि कोल इंडिया कोयले की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करती है तो कई तरह की समस्याएंं हो जायेगी। 2025-26 तक एक बिलियन टन कोयले के उत्पादन के लक्ष्य को जरुर हासिल कर लगा। उन्होंने कहा कि जो महत्वपूर्ण है वह है उत्पादन करने की तत्परता है। कोल इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि कोई भी देश तब तक विकास नहीं कर सकता जब तक कि उसके ऊर्जा संसाधन सुरक्षित नहीं हो जाते। उन्होंने कहा, इसलिए हमें उत्पादन करने के लिए तैयार रहना चाहिए यदि इसकी आवश्यकता है। उत्पादन को उसी अनुसार समायोजित किया जा सकता है।

कोल इंडिया का लक्ष्य है कि 2030 तक भूमिगत कोयला उत्पादन को मौजूदा 25-30 करोड़ टन उत्पादन को बढ़ाकर 100 करोड़ टन करना है।

घर में सुख-शांंति बनाए रखने के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय

भले ही कोल इंडिया की ओर से कोयले की कीमत में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए गए हैं। लेकिन इस साल ये बढ़ोतरी हो पाना संभव नहीं है। अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। कोयले की की्मत में बढ़ोतरी होने से  ऊर्जा, सीमेंट समेत कई उद्योगों के लागत पर इस फैसले का असर पड़ेगा जिससे महंगाई बढ़ने का अंदेशा है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular