Sunday, September 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकराजीव गांधी स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव, अव्यवस्थाओं से जूझ रहे खिलाडियों...

राजीव गांधी स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव, अव्यवस्थाओं से जूझ रहे खिलाडियों ने जताया रोष

रोहतक। करोड़ों की लागत से बनाए गए राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन खिलाड़ी स्टेडियम में अव्यवस्था से जूझ रहे हैं। दरअसल शाम होते ही स्टेडियम में अंधेरा छा जाता है। जिससे यहां आने वाले खिलाड़ियों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है। स्टेडियम में तलवारबाजी के खिलाड़ियों और बाक्सिंग के खिलाड़ियों को अंधेरे में सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्टेडियम में रोजाना 1500 से अधिक खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं। यहां 12 से अधिक खेलों के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते है।

अभिभावकों ने बताया कि शाम तक प्रैक्टिस करने के लिए न स्टेडियम में बिजली की व्यवस्था न ही ग्राउंड बेहतर है। अभिभावकों ने खेल विभाग पर स्टेडियम की अनदेखी के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी अब अधिकारी इस समस्या के समाधान की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि अनेक अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ ही स्टेडियम में आते हैं ताकि उनके बच्चों की और बेहतर प्रैक्टिस हो सके। यहां पर कोच भी अच्छी प्रैक्टिस करा रहे हैं। लेकिन जब तक बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेगी। तब तक खिलाड़ी बेहतर प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं।

अभिभावकों का कहना है कि स्टेडियम में लगभग 20 दिनों से लाइट खराब है। जिनको ठीक नहीं कराया जा रहा है। इसको लेकर अधिकारियों से भी मांग की गई है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। ऐसे में उन्होंने एक बार फिर अधिकारियों से बिजली व्यवस्था ठीक कराने की मांग की है। अभिभावकों ने कहा कि स्टेडियम में 1500 से अधिक खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं लेकिन इन दिनों यहां शाम होते ही स्टेडियम में अंधेरा छा जाता है। जिससे खिलाड़ियों की बेहतर प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है। स्टेडियम में कुछ खेल तो ऐसे है जिसमें अधिक बिजली की जरूरत रहती है। दिन में तो खिलाडी किसी तरह प्रेक्टिस कर लेते हैं लेकिन शाम होने पर उनकी प्रेक्टिस प्रभावित हो रही है। जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होना चाहिए।

उधर, खेल विभाग के अधिकारियों कहा कि अगर कोई समस्या है तो उसका जल्द समाधान कराने के प्रयास किए जाएंगे, खिलाड़ियों को समस्या नहीं होने दी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular