Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणाफैक्टरी की लिफ्ट से गिरा मजदूर, अस्पताल में मौत, मालिक पर केस...

फैक्टरी की लिफ्ट से गिरा मजदूर, अस्पताल में मौत, मालिक पर केस दर्ज

मूलरूप से बिहार के जिला छपरा के गांव भिखारी छपरा निवासी धीरज ने बताया कि वह अपने भाई कृष्ण कुमार और पंकज के साथ फिलहाल प्याऊ मनियारी में किराये पर रहता है। उनके भाई कृष्ण कुमार गांव नाथूपुर स्थित कंपनी में काम करते थे।

सोनीपत। सोनीपत की एक फैक्टरी में सामान ढुलाई की लिफ्ट से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। फैक्टरी गांव नाथूपुर में स्थित है। इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर फैक्टरी मालिक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। उनका आरोप है कि उसके भाई को सुरक्षा के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था।

मूलरूप से बिहार के जिला छपरा के गांव भिखारी छपरा निवासी धीरज ने बताया कि वह अपने भाई कृष्ण कुमार और पंकज के साथ फिलहाल प्याऊ मनियारी में किराये पर रहता है। उनके भाई कृष्ण कुमार गांव नाथूपुर स्थित कंपनी में काम करते थे। वह गुरुवार को कंपनी में काम करने गए थे। कंपनी के ठेकेदार शंभू ने उन्हें सूचना दी कि उनके भाई कृष्ण कुमार लिफ्ट से गिरकर घायल हो गए हैं। उन्हें कंपनी कर्मी सामान्य अस्पताल में लेकर गए है। वह भी अस्पताल में पहुंचा तो वहां पर जाने के बाद पता लगा कि उनके भाई की मौत हो चुकी है। जिस पर उसने पुलिस को अवगत कराया।

सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। धीरज ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सामान ढुलाई की लिफ्ट पर काम करते हुए उनके भाई को सुरक्षा के लिए कोई उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया था। जिसके चलते ही लिफ्ट से गिरकर उनके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने कहा कि नाथूपुर स्थित फैक्टरी में सामान ढुलाई की लिफ्ट से गिरकर कर्मी की मौत की सूचना मिली थी। मामले में मृतक के भाई ने फैक्टरी मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular