Friday, March 29, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसिविल हॉस्पिटल का कारनामा, दाएं हाथ में था फ्रैक्चर, बाएं पर बांध...

सिविल हॉस्पिटल का कारनामा, दाएं हाथ में था फ्रैक्चर, बाएं पर बांध दिया प्लास्टर

बाइक टकराने से छात्र के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। अस्पताल में ड्रेसर ने उसके बाएं हाथ की कलाई पर प्लास्टर करने के बाद घर भेज दिया। ओपीडी पर्ची पर दाहिने हाथ का इलाज चलता रहा। आज बाएं हाथ का प्लास्टर काटकर दूसरे हाथ में कर दिया गया। ऐसे में छात्र ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सोनीपत। सोनीपत के सिविल अस्पताल का नया कारनामा सामने आया है। 24 दिन पहले बाइक टकराने से एक छात्र के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। वह अस्पताल में उपचार कराने पहुंचा तो चिकित्सक के लिखने के बाद दोनों हाथों का सीटी स्कैन कराया तो दाएं हाथ में फ्रैक्चर मिला। वह ओपीडी के कमरा नंबर छह में ड्रेसर के पास गया तो वहां उसके बाएं हाथ की कलाई पर प्लास्टर करने के बाद घर भेज दिया। ओपीडी पर्ची पर दाहिने हाथ का इलाज चलता रहा। गुरुवार को मामला संज्ञान में आने के बाद बाएं हाथ का प्लास्टर काटकर दूसरे हाथ में कर दिया गया। ऐसे में छात्र ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

गांव भिगान निवासी बीरू (20) आईआईटीएम, मुरथल में कला संकाय में स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि 16 जनवरी को वह अपने दोस्त के साथ बाइक से सोनीपत जा रहा था। मुरथल थाने के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें वह घायल हो गया। वह जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में उपचार कराने पहुंचा तो चिकित्सक ने दोनों हाथों में दर्द के चलते सीटी स्कैन कराने के लिए कहा। सीटी स्कैन कराने पर 17 जनवरी को दाहिने हाथ में फ्रैक्चर का पता लगा। 18 जनवरी को अस्पताल में पहुंचकर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विपिन दलाल को दिखाने के लिए पर्ची बनवाई। 19 नंबर कमरे में पहुंचकर वहां मौजूद डॉक्टर ने इलाज के साथ दाएं हाथ की कलाई पर प्लास्टर कराने कमरा नंबर 6 में भेज दिया।

बीरू ने बताया कि वहां तैनात कर्मचारी ने उनके बाएं हाथ की कलाई पर प्लास्टर चढ़ाकर घर भेज दिया। इसके बाद उसने दो बार अस्पताल पहुंचकर एक्स-रे भी कराया। लेकिन एक्स-रे बाएं हाथ का होता रहा और इलाज दाहिने का। गुरुवार को पता चला कि जिस हाथ पर प्लास्टर हुआ है उसमें तो चोट ही नहीं है। इसके बाद तुरंत प्लास्टर काटकर दाएं हाथ पर कर दिया। उन्हें एक महीने प्लास्टर रखने को कहा, जबकि अब दाहिने हाथ में पहले जितना दर्द नहीं है। बीरू ने चिकित्सक व ड्रेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।

उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप लठवाल ने कहा कि छात्र का हाथ टूटने के बाद दूसरे हाथ पर प्लास्टर चढ़ाए जाने का मामला संज्ञान में है। अस्पताल में छात्र वीरवार को जांच कराने के लिए आया था। इस दौरान उसने कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular