Saturday, May 4, 2024
Homeशिक्षाकुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र को मिला सीएसआर अवार्ड...

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र को मिला सीएसआर अवार्ड 2024

- Advertisment -
- Advertisment -

Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र द्वारा कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू (सीएसआर) टॉप यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया फॉर एक्सीलेंस 2024 अवार्ड दिल्ली में आयोजित एक समारोह के दौरान निदेशिका प्रो. मंजूला चौधरी ने प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस उपलब्धि के लिए दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र की निदेशिका प्रो. मंजूला चौधरी को बधाई दी और कहा कि केयू के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र के सभी कोर्स उच्च स्तर के हैं। इसके प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त आकर्षण है और इस बार ऑनलाइन कोर्सिज होने के कारण दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का रुझान ओर अधिक बढ़ा है। यह अवार्ड शिक्षकों के अथक प्रयास एवं मेहनत का परिणाम है।

प्रो. मंजूला चौधरी ने कहा कि केन्द्र दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा द्वारा देश-विदेश में उच्च, नवीनतम व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। केन्द्र द्वारा संचालित सभी कोर्स यूजीसी और एआईसीटीई की गाइडलाइन के अनुरूप चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत सप्ताह द नॉलेज रिव्यू मैगजीन ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र को भारत में सबसे प्रमुख दूरस्थ शिक्षा संस्थानों की वार्षिक सूची में शामिल किया है। विश्वविद्यालय का दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केन्द्र भारत के दूरस्थ शिक्षा परिदृश्य में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular