कुरुक्षेत्र : थीम पार्क के समीप झुग्गियों में लगी आग के दौरान तमाम घरेलू सामान सहित कई झुग्गी-झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। बच्चों समेत झुग्गियों में रह रहे परिवार सुरक्षित निकल आए। जिससे किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड ने आकर जब तक आग पर काबू पाया घरेलू सामान समेत झुग्गियां स्वाह हो चुकी थी। गरीब परिवारों ने प्रशासन से उनके नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।
जानकारी मुताबिक, छठी पातशाही गुरुद्वारा के समीप खाली पड़ी जगह में मजदूरों के करीब 8-9 परिवार झुग्गी झोपड़ी डालकर गुजर-बसर कर रहे थे। दोपहर करीब 11 बजे झुग्गी झोपडी में आग लग गई। आग से कई झुग्गी झोपड़ी जलकर राख हो गई। दमकल केंद्र की टीम ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया। आग में सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार झुग्गियों के समीप बिजली के खंबे पर लगे मीटर में जोर से ब्लास्ट हुआ जिससे चिंगारी निकली और झुग्गियों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दमकल केंद्र की तीन गाडि़यों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया।