Saturday, January 17, 2026
Homeहरियाणारोहतककुरुक्षेत्र पुलिस ने पुजारी हत्या मामले की गुत्थी सुलझाई, 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुजारी हत्या मामले की गुत्थी सुलझाई, 2 हत्यारोपी गिरफ्तार

Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र पुलिस ने पुजारी की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अमन उर्फ बुधवार पुत्र जगबीर सिंह निवासी सुनारिया कलां जिला रोहतक व दीपक कुमार उर्फ छोटू पुत्र नन्द लाल निवासी गणेश कॉलोनी थानेसर कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। 

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल 2024 को थाना केयूके में दिए अपने बयान में दान सिंह उर्फ दिनेश पुत्र जीत सिंह निवासी सल्ली जिला चम्पावत उत्तराखंड ने बताया कि वह पिछले सालों से यहां दिगम्बर जैन मन्दिर (धर्मशाला) कुरुक्षेत्र मे अपने परिवार सहित बतौर चौकीदार का काम करता है । इसी मन्दिर मे पुजारी का काम पंडित हूकम चन्द जैन पुत्र काम्ता प्रशाद जैन वासी लार जिला टिकमगढ मध्य प्रदेश उम्र करीब 75 साल करते थे जो इसी मन्दिर मे बनी धर्मशाला मे उसके साथ रहते थे ।

2 अप्रैल 2024 की रात्री को वह अपने परिवार के साथ अलग कमरे मे व पुजारी हुकम चन्द अपने अलग कमरे में सो गए थे। जब वह सुबह करीब 4 बजे उठा और पुजारी हुकम चन्द के कमरे में गया तो देखा कि हुकम चन्द मृत अवस्था में अपने तख़्त पर पड़े थे । सूचना पर मौकै पर पुलिस टीम ने पहुंचकर छानबीन की। अलग-अलग टीमें गठित कर मामले की जांच सौंपी गई ।

 4 अप्रैल 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने पुजारी की हत्या करने के आरोप में अमन उर्फ बुधवार व दीपक कुमार उर्फ छोटू  गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई स्कूटी बरामद की गई ।

आरोपी पुजारी से रखता था रंजिश

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक पुजारी हुक्म चन्द से रंजिश रखता था। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले तक आरोपी दीपक का परिवार दिगम्बर जैन मन्दिर परिसर में ही रहता था। पुजारी हुक्म चन्द के कहने पर संस्था ने आरोपी दीपक और उसके परिवार को मंदिर परिसर से बाहर निकाल दिया था। आरोपी इसी बात से मंदिर के पुजारी से रंजिश रखता था।  इसी रंजिश के चलते आरोपी ने अमन वासी सुनारिया रोहतक के साथ मिलकर पुजारी की हत्या कर दी ।

RELATED NEWS

Most Popular