Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणानेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर अवैध कटों को किया चिन्हित, करवाए...

नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर अवैध कटों को किया चिन्हित, करवाए जाएंगे बंद

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2026 के अनुसार बुधवार को नेशनल हाईवे -44 नेशनल हाईवे 152/152डी व स्टेट हाईवे पर बने अवैध कटों का सभी सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा सभी उपरोक्त सड़कों पर बने अवैध कटों को चिन्हित किया गया, जिस पर उपायुक्त द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को सड़कों पर बने सभी अवैध कटों को तुरन्त प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए।

संयुक्त टीम में नेशनल हाईवे के एसएचओ सुखदेव सिंह, शेर सिंह सड़क सुरक्षा कोऑर्डिनेटर, आरटीए इंस्पेक्टर जोगेंद्र ढुल, भवन एंड निर्माण विभाग से चरणजीत सिंह एसडीओ, धर्मबीर सिंह एसडीओ व नेशनल हाईवे -44 /152डी से एसडीओ भानुप्रताप, चन्दन आदि शामिल रहे।

RELATED NEWS

Most Popular