Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र : MA की छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान,...

कुरुक्षेत्र : MA की छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड में लिखा… मैं

कुरुक्षेत्र में हिसार की रहने वाली एमए की छात्रा द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।  घटना की सूचना पहुंची पुलिस को युवती के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

सुसाइड में युवती ने लिखा है कि वह टिंकू (कुत्ते का नाम) के पास जा रही है गुड बाय मम्मी-पापा। अपने भाई-बहनों को गुड बॉय भी लिखा है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, गीतिका-23 निवासी डीसी कॉलोनी हिसार निवासी कुरुक्षेत्र के दीदार नगर में दो सहेलियों के साथ पीजी में रह रही थी। उसने शनिवार शाम को कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पीजी संचालक ने मामले की सूचना पुलिस व उसके परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही।

वहीं बताया जा रहा है कि टिंकू उनके कुत्ते का नाम था, जिसकी करीब एक महीना पहले मौत हो गई थी। जिससे गीतिका परेशान थी।

केयूके चौकी प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवती के भाई जतिन के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED NEWS

Most Popular