Poonam Gupta: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नए डिप्टी गर्वनर के रुप में पूनम गुप्ता का नाम घोषित किया गया है. उन्हें तीन सालों के लिए आरबीआई की डिप्टी गर्वनर नियुक्त किया गया है. वर्तमान में पूनम गुप्ता नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (NCIR) की महानिदेशक हैं. सरकार की ओर से बताया गया है कि पूनम गुप्ता RBI की नई डिप्टी गवर्नर होंगी. यह पद माइकल पात्रा के जाने के बाद ढाई महीने से खाली था. उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई है.
Poonam Gupta: अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की
उन्होंने स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड (अमेरिका) में पढ़ाया और आईएसआई, दिल्ली विजिटिंग फैकल्टी के रूप में काम किया. इसके साथ ही वो राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान में आरबीआई चेयर प्रोफसर और आईसीआरआईईआर में प्रोफेसर भी रह चुकी हैं. पूनम गुप्ता के क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी, अमेरिका से पीएचडी किया.
20 सालों से अधिक सालों का कार्य अनुभव
पूनम गुप्ता ने IMF और वर्ल्ड बैंक में 20 सालों से भी अधिक काम किया है. इसके साथ ही वो नीति आयोग व FICCI की सलाहकार समितियों में सदस्य भी रह चुकी हैं.