Tuesday, May 13, 2025
Homeदेशजानिए ऑपरेशन सिंदूर के नायक और बिहार का गौरव बढ़ाने वाले एयर...

जानिए ऑपरेशन सिंदूर के नायक और बिहार का गौरव बढ़ाने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के बारें में

Air Marshal AK Bharti: पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना की रणनीति और हवाई अभियानों की कमान एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती के हाथों में है. एके भारती वर्तमान में इंडियन एयरफोर्स के महानिदेशक (DG Air Operation) के रुप में कार्यरत हैं. उन्होंने पूरे देश के साथ-साथ बिहार को भी गौरान्वित किया है.

Air Marshal AK Bharti: बिहार में जन्मे हैं एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती 

पाकिस्तान को धूल चाटने वाले एके भारती का जन्म बिहार के पूर्णिया जिले के झुन्नी कलां गांव में हुआ. उनके पिता जीवछलाल यादव कोशी परियोजना से रिटायर्ड लेखाकार हैं. मां का नाम उर्मिला देवी हैं जो अब 80 साल की हो चुकी हैं. उनका घर पूर्णिया के श्रीनगर हाता में है. उनके दो भाई भी पूर्णिया में ही रहते हैं, जिनमें से एक मिथिलेश कुमार फार्मास्युटिकल फर्म में काम करते हैं.

एके भारती ने कहां से ग्रहण की शिक्षा 

एके भारती ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल तिलैया से पूरी की. इसके बाद वे पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडमी में गए. जून 1987 में वे भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल हुए. NDA में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद एके भारती ने वेलिंगटन में स्टाफ कोर्स और नई दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज से प्रशिक्षण लिया. साल 2008 में उन्हें वायु सेना मेडल से भी सम्मानित किया गया है.

देश और विदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई

एयर मार्शल एके भारती का करियर बहुत ही शानदार रहा. उन्होंने एक फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान संभाली और देश के भीतर और विदेशों में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं. डीजीएओ पद ग्रहण करने से पूर्व वे प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमांड के सीनियर स्टाफ ऑफिसर (SASO) थे, जहां उन्होंने महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभायी.

ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका 

पहलाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाही में जारी ऑपरेशन सिंदूर में हवाई अभियानों की योजना और समन्वय में मुख्य भूमिका निभायी. 7 मई को शुरू हुए इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके, और कराची के मलिर कैंट जैसे ठिकानों पर सटीक हमले किए. नूर खान और रहीम यार खान एयरबेस को भारी नुकसान भी पहुंचाया गया, और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया.

पिता ने कहा टीवी पर देखकर गौरव महसूस हुआ

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एके भारती ने कहा, हमारा लक्ष्य आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था, न कि लाशें गिनना. हमने सटीक हमले किए और अपने सभी पायलट सुरक्षित वापस लाए. एके भारती के पिता जीवछलाल यादव ने कहा, मुझे नहीं पता था कि मेरा बेटा इतने बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है. उसे टीवी पर देखकर बहुत गर्व हुआ.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular