Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकरी में स्थित खाटू जी श्याम मंदिर पूरे देश में विख्यात है। बाबा खाटू श्याम को हारे का सहारा, तीन बाण धारी और शीश के दानी आदि कई नामों से जाना जाता है। यहां लोग अपनी मुरादों को लेकर आते हैं। खाटू जी श्याम मंदिर जाने के लिए एक दिन विशेष दिन माना जाता है। कहते हैं इस दिन यदि खाटू जी श्याम के दर्शन किए जायें तो सारी मनोकामनायें पूरी होती हैं।
जानते हैं कौन हैं बाबा खाटू श्याम
मान्यता है कि खाटू श्याम जी पांडवों में से भीम के पोते अर्थात घटोत्कच के बेटे हैं। इनका असली नाम बर्बरीक है। खाटू नरेश जी की प्रसिद्धि का कारण महाभारत के युद्ध से ही जुड़ा है। पुरानी कथाओं के अनुसार, महाभारत के युद्ध में हिस्सा लेने के लिए बर्बरीक ने अपनी माता से आज्ञा मांगी। तब उनकी मां ने यह कहते हुए उन्हें युद्ध में जाने की आज्ञा दी कि तुम युद्ध में हारे का सहारा बनना। उसी वक्त से खाटू श्याम हारे का सहारा कहलाने लगे।
इस दिन करने चाहिए खाटू श्याम के दर्शन
यूं तो किसी भी दिन खाटू श्याम जी के दर्शन किए जा सकते हैं। लेकिन फाल्गुन माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर खाटू श्याम जी के दर्शन करना विशेष फलदायी माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन