Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणाखट्टर सरकार वृद्धा पेंशन में करेगी इजाफा, सीएम का बड़ा ऐलान

खट्टर सरकार वृद्धा पेंशन में करेगी इजाफा, सीएम का बड़ा ऐलान

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा में बहुत जल्द बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी होने वाली है। खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान कर दिया है। सीएम खट्टर ने कहा है कि वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age pension) के तहत दी जाने वाली राशि जल्द ही बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह की जायेगी।

पहचान पत्र के माध्यम से खुद शुरु होगी वृद्धा पेंशन 

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम खट्टर ने ये बातें कहीं। सीएम ने कहा कि  वरिष्ठ नागरिकों को 60 साल की उम्र होने पर पेंशन के लिए आवेदन करने की परेशानी से गुजरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पेंशन ‘परिवार पहचान पत्र’ के माध्यम से खुद ही शुरू होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बुजुर्गों को सर्वाधिक पेंशन देने वाला राज्य है।

घरों के ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन तारें उतारें जायेंगे 

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि लोगों के घरों के ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन बिजली के तारों को हटाया जायेगा। इसके लिए सरकार ने 151 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित कर लिया है। सीएम खट्टर ने अधिकारियों को सख्ती से यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि भविष्य में इन बिजली लाइनों के नीचे कोई निर्माण न हो। कृषि विकास मेले के समापन समारोह के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि हरियाणा किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

साथ ही साथ सीएम ने दिव्यांग नागरिकों द्वारा जिले में कुछ राशन डिपुओं पर गड़बड़ी की शिकायत किये जाने पर फर्जी राशन काडर् बनवाकर राशन लेने सहित अन्य शिकायतों की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को जांच करने के आदेश दिये। उन्होंने इस मौके पर 37 करोड़ रुपये की लागत से हिसार-खानक और आठ करोड़ की लागत से हिसार-बालसमंद रोड़ के निर्माण की घोषणा की।

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में Credit Card से खरीददारी करते वक्त रहें सावधान, वरना बहुत पछतायेंगे

सीएम ने कृषि क्षेत्र में बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान के लिए किसानों की सराहना की। उन्होंने इनोवेशन और टेक्नॉलजी के बारे में किसानों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए वार्षिक कृषि मेले को एक मूल्यवान मंच के रूप में रेखांकित किया।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular