Saturday, March 22, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषइन जगहों पर सेंधा नमक रखने से दूर हो जायेंगे सारे दोष

इन जगहों पर सेंधा नमक रखने से दूर हो जायेंगे सारे दोष

Sendha Namak upay: वास्तु शास्त्र में नमक को लेकर कई उपाय बताए गए हैं जिनसे घर की सुख और शांति बनी रहती है. साथ ही सारे वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. घर की नकारात्मकता दूर करने में नमक बहुत अहम होता है. आइए जानते हैं नमक से कैसे दूर करें वास्तु दोष.

वास्तु दोष दूर करने के लिए नमक से करें ये उपाय (Sendha Namak upay)

वास्तु दोष दूर करने के लिए नमक के द्वारा कई चमत्कारी उपाय किए जाते हैं जो बहुत ही आसान हैं. आप भी इन उपायों को कर सकते हैं.

नमक के पानी से पोंछा- अगर आप कर्ज और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तमाम कोशिशों के बाद भी घर में पैसा नहीं आ रहा है तो पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा सा सेंधा नमक डाल दें. इससे घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

बाथरुम में नमक- अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं. घर के लोगों में आपस में मनमुटाव रहता है तो बाथरुम में एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक रख दें. इससे परिवार के सदस्यों के रिश्ते आपस में सुधरने लगेंगे. हर हफ्ते कटोरी में रखे नमक को बदल दें. पुराने नमक को पानी में घोल कर फेंक दें.

घर के मुख्य द्वार पर नमक- नजर दोष से घर को बचाने के लिए मुख्य द्वार पर एक पोटली में सेंधा नमक बांधकर लटका दें. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

नमक का दान- अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है तो आप सेंधा नमक का दान दें. इससे सुख और संपत्ति की प्राप्ति होगी.

नहाने के पानी में नमक- बिना किसी कारण आप हमेशा चिड़चिड़े रहते हैं, तनाव से ग्रस्त हैं और बार-बार मन में निगेटिव विचार आते हैं तो नहाने के पानी में एक चम्मच सेंधा नमक डाल लें. अब इस पानी से नहाये इससे तनाव से राहत मिलेगी.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular