Tuesday, June 18, 2024
Homeधर्मविधि विधान से करें मंगलवार का व्रत, सारे दुख हर लेंगे बजरंग...

विधि विधान से करें मंगलवार का व्रत, सारे दुख हर लेंगे बजरंग बली

- Advertisment -
- Advertisment -

3 अक्टूबर यानि की आज आश्विन कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि, दिन मंगलवार, करण बलव, नक्षत्र कृतिका, योग वज्र है। मंगलवार का दिन बजरंग बली को समर्पित होता है। इस दिन उनकी पूजा करने और मंगलवार का व्रत रखने की परंपरा सालों से चली आ रही है। 21 या 45 मंगलवार का व्रत रखने से सारी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं। कुछ लोग आजीवन मंगलवार का व्रत रखते हैं और हनुमान की पूजा करते हैं।

मंगलाव के व्रत का उद्यापन हमेशा 22वें या 46वें मंगलवार को जरूरतमंदों को जरूरी सामान का दान करके करें। यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो इससे मुक्ति पाने के लिए आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

बजरंग बली को समर्पित करें लाल रंग के फूल और सिंदूर 

बजरंग बली को लाल रंग के फूल, सिंदूर, फल और लड्डू अवश्य चढ़ाये। ऐसा करने से घर की सारी नेगेटिविटी दूर होती है साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है। मंगलवार के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें। पूजा, व्रत करने का संकल्प लें। हनुमान जी, श्री राम जी, सीता माता की तस्वीर पूजा स्थल पर रख दें। इसके बाद अब दीपक, अगरबत्ती, धूप आदि जलायें। फल, फूल, मिठाई, वस्त्र चढ़ायें। आरती करने के बाद अंत में हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार का व्रत रखने से संतान प्राप्ति होती है। शादी में आ रही बाधायें दूर होती है। जीवन के तमाम दुख दर्द दूर होते हैं।

3 अक्टूबर 2023 का पंचांग

आज की तिथि – आश्विन कृष्णपक्ष पंचमी
आज का करण – बलव
आज का नक्षत्र – कृतिका
आज का योग – वज्र
आज का पक्ष – कृष्ण
आज का वार – मंगलवार
आज का दिशाशूल – उत्तर

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए नहीं होगा आसान

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular