Kedarnath Dham Yatra :भक्तों के लिए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 10 मई को शुक्रवार सुबह 7 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खुलेंगे। वहीं गुरुवार शाम को पंचमुखी डोली सेना के बैंड की भक्तिमय जय घोष के साथ श्री केदारनाथ धाम पहुंच गई है।
बता दें कि यात्रा के लिए 6 मई तक 7,24,154 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इसे देखते हुए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने धाम में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की योजना बनाई है। वहीं मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक में यात्रा व्यवस्था मंदिर दर्शन व्यवस्था के लिए निर्देश दिए वहीं शुक्रवार को ही श्री गंगोत्री धाम, श्री यमुनोत्री के कपाट खुल रहे हैं। 12 को श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
केदारनाथ धाम में मनोकामना के लिए देश- विदेश से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। हिमालय पर्वत की गोद में स्थित केदारनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में से एक है।