Friday, September 20, 2024
Homeधर्मजानिए इस साल कब मनाया जायेगा करवा चौथ, नोट कर लें ये...

जानिए इस साल कब मनाया जायेगा करवा चौथ, नोट कर लें ये तारीख

Karva Chauth 2023: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 1 नवंबर 2023 को करवा चौथ का व्रत (Karva Chauth 2023) रखा जायेगा।  करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य और सुखी दांपत्य जीवन की कामना से रखती हैं। इस व्रत को वो युवतियां भी कर सकती हैं, जिनका विवाह तय हो चुका होता है। कार्तिक कृष्ण चतुर्थी ति​थि को निर्जला व्रत रखकर भगवान गणेश, करवा माता और चंद्रमा की पूजा करते हैं।

करवा चौथ तिथि (Karva Chauth 2023)

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर को रात 09 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 1 नवंबर को 09 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।

करवा चौथ पूजा शुभ मुहूर्त 

करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 1 नवंबर को शाम 05 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 54 मिनट तक है। इस दिन व्रती को पूजा के लिए 1 घंटा 18 मिनट का शुभ समय प्राप्त होगा।

करवा चौथ पर सर्वार्थ सिद्धि समेत 3 शुभ योग बन रहे हैं। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 06 बजकर 33 मिनट से प्रारंभ होगा और अगले दिन 02 नवंबर को सुबह 04 बजकर 36 मिनट तक रहेगा। वहीं परिघ योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 02 बजकर 07 मिनट तक है और फिर शिव योग प्रारंभ हो जायेगा, जो पूरी रात तक है. करवा चौथे के दिन मृगशिरा नक्षत्र है।

करवा चौथ पूजा विधि

करवा चौथ के दिन ब्रह्म बेला में उठकर और करवा माता को प्रणाम करके दिन की शुरुआत करें। सास द्वारा दिए गए अल्पाहार भोजन ग्रहण करें। सूर्योदय के पश्चात, नित्य कर्मों से निवृत होकर गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। इसके बाद आचमन कर स्वयं को शुद्ध करें। सूर्य देव को जल का अर्घ्य देकर व्रत संकल्प लें। इस समय से व्रत करें। संध्याकाल में स्नान-ध्यान के बाद सोलह श्रृंगार कर व्रत कथा पढ़ें या सुनें। कथा सुनने के समय एक चौकी पर जल से भरा लोटा रखें और थाली में रोली, गेहूं, चावल से भरा मिट्टी का करवा ढक्कन समेत रख लें। कथा सुनने के बाद करवे पर हाथ फेर कर करवा सास के पैरों में अर्पित करें। उनसे आर्शीवाद लें। रात्रि के समय चन्द्रमा निकलने पर अर्घ्य देकर पति के हाथों से जल ग्रहण करें। इसके पश्चात, भोजन करें।

ये भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाए राहत शिविर कैंप

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular