Saturday, January 17, 2026
Homeपंजाबकपूरथला में 1400 एकड़ धान की फसल बर्बाद, नकली बीज, दुकान सील

कपूरथला में 1400 एकड़ धान की फसल बर्बाद, नकली बीज, दुकान सील

कपूरथला के 10 से ज्यादा गांवों की 1400 एकड़ से ज्यादा खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है। इस मामले में किसानों का आरोप है कि कपूरथला के कीटनाशक विक्रेता द्वारा दिया गया बीज नकली है, जिससे उनकी फसल खराब हो गई है।

कृत्रिम मिज के कारण कपूरथला के गांव नवां, गेतवाला, अदांवाली, मुथड़ा, कांजली, बूट, धामा, कोठे काला सिंह, फ्याली समेत जिले के करीब 10 गांवों में धान की फसल खराब हो गई है। इसके बाद कृषि विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीज बेचने वाले डीलर की दुकान को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि नकली धान के बीज से उक्त गांवों की करीब 1400 एकड़ खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गयी है।

इस मामले को लेकर पंजाब किसान यूनियन बागी के प्रदेश महासचिव गुरदीप सिंह किसानों के साथ दाना मंडी स्थित प्रीत बीज भंडार के मालिक सुप्रीत सिंह से मिले, जहां से किसानों ने बीज खरीदकर लगाए थे नकली होना। इतना ही नहीं, डीलर द्वारा पके बीज का बिल भुगतान नहीं किये जाने का मुद्दा भी उठाया गया।

इसके बाद किसान नेताओं ने मुख्य कृषि अधिकारी बलवीर चंद के साथ करीब तीन घंटे तक बैठक की। बैठक के दौरान दुकानदार एवं श्रीराम कंपनी के प्रतिनिधि बख्शीश सिंह आर.एम. कंपनी के प्रतिनिधि ने कृषि पदाधिकारी व किसानों के समक्ष अपनी कंपनी की गलती स्वीकार की है कि खराब बीज के कारण किसानों की धान की फसल खराब हो गयी है।

RELATED NEWS

Most Popular