कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा और राजपाल यादव को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। कथित रूप से ये ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। इन दोनों स्टार्स के अलावा सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। ये ईमेल को बिष्णु नाम के शख्स के नाम से भेजा गया है।
8 घंटे में मांगा जवाब
धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि, हम लोग आपकी हालिया गतिविधियों को मॉनिटर कर रहे हैं और हमें लगता है कि ये जरूरी है कि हम आपके ध्यान में एक संवेदनशील मामला लाएं। ये कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है, हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें।
इस ईमेल के अनुसार, उनसे 8 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है। ऐसा कहा गया है कि अगर जवाब नहीं आया तो वो उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर परिणाम भुगतने होंगे।
स्टार्स के परिवार को भी किया गया टारगेट
ईमेल में सिर्फ इन सितारों ही नहीं, बल्कि इनके करीबी और रिश्तेदारों को भी टारगेट किया गया है। मामले में मुंबई स्थित अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस फाइल किया है।
पुलिस जांच में ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान है। फिलहाल इन सिातरों या उनके परिवार की तरफ से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस की जांच जारी है और इन स्टार्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।