रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका कलानौर के आम चुनाव के दृष्टिगत मतदाता सूची तैयार करने बारे अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आम चुनाव के दृष्टिïगत मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाएगा। रोहतक के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को कलानौर नगर पालिका के आम चुनाव के लिए दावे एवं आपत्तियों के निपटान हेतु रिवाइजिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जारी अधिसूचना के अनुसार 17 दिसंबर को नगर पालिका की मतदाता सूची के वार्ड वाइज ड्राफ्ट का प्रकाशन किया जाएगा। आगामी 23 दिसंबर तक रिवाइजिंग अधिकारी के पास दावे एवं आपत्तियां जमा करवाई जा सकती है, जिनका 27 दिसंबर तक निपटारा किया जाएगा।
रिवाइजिंग अधिकारी के निपटारे के विरुद्ध उपायुक्त को 31 दिसंबर 2024 तक अपील की जा सकती है तथा इस अपील का 3 जनवरी 2025 को निपटारा करते हुए 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाश कर दिया जाएगा।