कैथल। पुलिस द्वारा युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा तस्करी के धंधे में लिप्त अपराधियों पर निरंतर रूप से लगाम कसी जा रही है। जिसके अंतर्गत एंटी नारकोटिक सेल द्वारा गांव दाबनखेड़ी से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 4125 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी एसआई सिंहराज की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान गांव दाबनखेड़ी क्षेत्र में मौजूद थी। गुप्त सूत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि गांव दाबनखेड़ी निवासी सतनाम सिंह उर्फ सोमी अपने घर के आस पास ग्राहको को प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। अगर तुरंत उसके घर रेड की जाए तो आरोपी को नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है।
सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान सतनाम सिंह के मकान पर नियमानुसार दबिश देकर संदिग्ध सतनाम सिंह उपरोक्त को एक गत्ता पेटी सहित काबू कर लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल प्रशांत कादियान के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में गत्ता पेटी के अंदर रखे 7 डिब्बों से 275 पत्तों से 4125 अल्प्राजोलम नामक गोलियां बरामद हुई।
पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। ड्रग कंट्रोल आफिसर द्वारा ये टेबलेट प्रतिबंधित बताई गई। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना गुहला में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई राजेश कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।