Tuesday, November 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकांग्रेस-सपा की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस : राहुल गांधी बोले- भाजपा 150 सीटों...

कांग्रेस-सपा की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस : राहुल गांधी बोले- भाजपा 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी

यूपी के गाजियाबाद में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा कि ये चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ  रष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश रही है, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस बचाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करता। 15-20 दिन पहले मैं सोच रहा था कि बीजेपी करीब 180 सीटें जीतेगी, लेकिन अब मुझे लगता है कि उन्हें 150 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी। हमें हर राज्य से रिपोर्ट मिल रही है कि इंडिया ब्लॉक मजबूत होता जा रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री असली मुद्दों की बात नहीं करते। एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘पीएम ने इसमें चुनावी बॉन्ड को समझाने की कोशिश की. प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया। अगर ये सच है तो SC ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दियाऔर दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने बीजेपी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए।

वहीं अखिलेश यादव ने कहा आज किसान दुखी है भारतीय जनता पार्टी की हर बातें झूठी हैं। जो सपने दिखाए वो भी अधूरे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी का बैंड बज गया है। ये वसूली देश और पूरी दुनिया जान गई है।

RELATED NEWS

Most Popular