Monday, May 20, 2024
Homeहरियाणाजींदहरियाणा में रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में जमकर हुआ हंगामा

हरियाणा में रणदीप सुरजेवाला के कार्यक्रम में जमकर हुआ हंगामा

- Advertisment -
- Advertisment -

Jind: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के जींद (Jind) में आयोजित कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ। एक व्यक्ति ने सुरजेवाला की रैली में हंगामा किया और माइक का तार भी खींच लिया। हंगामा करते हुए उस व्यक्ति ने  रणदीप सुरजेवाला पर गुटबाजी कर कांग्रेस को कमजोर करने का आरोप भी लगाया है।

हंगामा कर रहे व्यक्ति को  सुरजेवाला के समर्थकों ने उन्हें पकड़ लिया और होटल के बाहर पीटा। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शख्स ने शराब पी रखी थी। उनकी रैली को खराब करने के लिए बीजेपी-जेजेपी ऐसे लोगों को भेज रही है।

जींद (Jind) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे सुरजेवाला 

आगामी साल लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला जींद में हलका स्तरीय कार्यक्रम को संबंधित करने पहुंचे हैं।

 भाजपा और जजपा ने जींद को धोखा दिया 

सुरजेवाला ने मंच से कहा कि यह कार्यक्रम जींद के पिछड़ेपन और उपेक्षा को लेकर आयोजित किया गया है. सच्चाई तो यह है कि भाजपा और जजपा ने जींद को धोखा दिया है। छल और कपट से एक तरफ भाजपा और दोनों तरफ जेजेपी ने जींद की जनता के विश्वास की पीठ और छाती पर वार किया है। इसलिए आज इस उपेक्षा को दूर करने का संकल्प लिया गया है कि जींद, कैथल और हिसार में फिर से कांग्रेस का झंडा लहराएगा।

हमारा एकमात्र लक्ष्य हर कीमत पर जींद की उपेक्षा को दूर करना

सुरजेवाला बोले कि जींद के उपेक्षित लक्ष्यों पर काबू पाना दोनों पक्षों में विश्वासघात की इतनी घटनाएं हैं जिन पर चर्चा करने की भी जरूरत नहीं है। हमारा एकमात्र लक्ष्य हर कीमत पर जींद की उपेक्षा को दूर करना है। इसके लिए कुछ क्यों नहीं करते? कर्नाटक की जीत की असली हकदार कर्नाटक की जनता है। आज भाजपा शासित राज्यों में कांग्रेस की नीतियां लागू हो रही हैं। कांग्रेस लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप अधिक से अधिक कल्याणकारी नीतियां लाने के लिए काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने संविधान नहीं पढ़ा

सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास राजनीति विज्ञान में डिग्री है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने संविधान नहीं पढ़ा है। सरकार का काम देश की जनता के लिए कल्याणकारी नीतियां लाना और जनता को सरकार के खजाने में हिस्सेदारी दिलाना है।

ये भी पढ़ें- रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 27 लोगों की मौत 81 लापता, शवों की दुर्गन्ध से खड़ा रहना मुश्किल

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular