jind News : राजकीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कालेज में वीरवार दोपहर को संदिग्ध हालात के चलते बीएससी मेडिकल फाइनल इयर की छात्रा ने कालेज की दूसरी मंजिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा को नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। छात्रा सेक्टर आठ की रहने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला कालेज में वीरवार दोपहर बीएससी मेडिकल फाइनल ईयर की 21 वर्षीय छात्रा कालेज की दूसरी मंजिल लगभग 40 फुट की ऊंचाई से नीचे पार्क में गिर गई। इससे पूरे कालेज में हडकंप मच गया। गंभीर रूप से घायल छात्रा को स्टाफ द्वारा नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहीं वहीं यह खुलासा नही हो पाया कि आखिरकार छात्रा का संतुलन बिगड़ कर नीचे गिरी है या उसने छलांग लगाई है। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी घायल छात्रा खुद बता सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
वहीं इस बारे में कालेज प्राचार्य जयनारायण गहलावत ने बताया कि छात्रा कालेज की दूसरी मंजिल से गिर गई थी। जिसे तत्काल नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। कालेज प्रबंधन ने कॉलेज में परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। अभी छात्रा के गिरने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।