Friday, November 22, 2024
Homeदेशजेईई-मेन 2024 का रिजल्ट जारी, 23 उम्मीदवारों के 100 परसेंटाइल , लड़की...

जेईई-मेन 2024 का रिजल्ट जारी, 23 उम्मीदवारों के 100 परसेंटाइल , लड़की एक भी नहीं

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 23 उम्मीदवारों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं, जिनमें से अधिकतम प्रतिभागी तेलंगाना से हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले संस्करण में 11.70 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।

100 परसेंटाइल पाने वाले टॉपर्स में यूपी और बिहार का एक भी विद्यार्थी शामिल नहीं है। दिल्ली के दो, राजस्थान के तीन और हरियाणा के दो विद्यार्थी इस लिस्ट में हैं। सबसे ज्यादा तेलंगाना के 7 स्टूडेंट्स टॉपरों की लिस्ट में हैं। महाराष्ट्र और आंध प्रदेश के 3-3 विद्यार्थी इस लिस्ट में हैं। तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक से एक-एक विद्यार्थी हैं। हैरानी की बात ये है कि लिस्ट में एक भी छात्रा नहीं है। लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेशकुमार ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टॉप किया है।

बता दें कि एनटीए ने 291 शहरों (भारत से बाहर के 21 केंद्रों समेत) के 544 केंद्रों पर 24 जनवरी को बीआर्क व बी प्लानिंग (पेपर 2ए एंड पेपर 2बी) और 27, 29, 30, 31 जनवरी, 1 फरवरी को बीई बीटेक पेपर-1 का आयोजन किया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular