डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। वहीं इस हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।
Deeply saddened by the loss of our brave and courageous Indian Army Soldiers in a counter terrorist operation in Urrar Baggi, Doda (J&K). My heart goes out to the bereaved families. The Nation stands firmly with the families of our soldiers who have sacrificed their lives in the…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 16, 2024
सैन्य जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के डोडा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते (एसओजी) और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और इसी बीच में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमे राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गए ।
जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अधिकारी समेत चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: रक्षा अधिकारी https://t.co/dP5fnRxMQj pic.twitter.com/EfQcNxfPPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2024
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 बहादुर सेना के जवानों की शहादत से बेहद दुखी हूं।
Deeply distressed by the martydom of 4 brave Army soldiers, including an officer, in a terror encounter in Jammu & Kashmir’s Doda.
Our heart goes out to the families of our bravehearts, who made the supreme sacrifice in the service of Bharat Mata.
Our thoughts and prayers are…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 16, 2024