Sunday, May 4, 2025
Homeदेशडोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना अधिकारी और...

डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना अधिकारी और 4 जवान शहीद

डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। वहीं इस हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

सैन्य जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के डोडा के जंगल में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सोमवार देर शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते (एसओजी) और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और इसी बीच में आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमे राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बृजेंद्र, सिपाही अजय और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गए ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 4 बहादुर सेना के जवानों की शहादत से बेहद दुखी हूं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular