हाल ही में पंजाब में जालंधर के आबादपुरा इलाके में सिटी पुलिस द्वारा किए गए काउंटर के दौरान गिरफ्तार किए गए 4 गैंगस्टरों के बारे में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चिंटू बदमाश और उसके तीन साथियों के तार पुलिस ने प्रेमा लाहौरिया और विक्की गौंडर गैंग से जुड़े हैं। मामले की जानकारी खुद पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी।
जिसमें उन्होंने लिखा कि आबादपुरा में मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब के प्रसिद्ध गैंगस्टर गिरोह के नेताओं विक्की गौंडर और प्रेमा लाहौरिया से संबंधित हैं, जिनका इरादा जालंधर में प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर सैप और मणि की हत्या करना था। इसके लिए आरोपी झारखंड और यूपी से हथियार लेकर आये थे।
बता दें कि कमिश्नरेट पुलिस ने इन आरोपियों के पास से करीब 6 अवैध पिस्तौल, 22 कारतूस और 6 मैगजीन बरामद की हैं। पार्किंग ठेके को लेकर चिंटू का एंटी गैंग से विवाद चल रहा था। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चिंटू सैनी, नीरज, साजन जोशी और किशन उर्फ गंजा के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया।
सूर्य ग्रहण इस बार क्यों है खास? चूके तो देखने के लिए ’20 साल’ करना होगा इंतजार, जानें जरूरी बातें
बता दें कि शहर पुलिस की सीआईए स्टाफ टीमों ने गुरुवार देर रात आबादपुरा में छापेमारी की। इसी बीच जब चिंटू को इस छापेमारी के बारे में पता चला तो उसने मंत्रोच्चार करने की कोशिश की।
इसी दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। दोनों तरफ से करीब 12 गोलियां चलीं। पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें आरोपी पुलिस पार्टी पर गोली चलाते नजर आ रहे हैं। चारों के खिलाफ थाना सदर-6 में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।