Jagjit Singh Dallewal, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का खनौरी बॉर्डर पर चल रहा आमरण अनशन आज (शुक्रवार) 60वें दिन में प्रवेश कर गया है।
अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। उधर, किसान आंदोलन के दौरान डल्लेवाल को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाने वाली समाज सेवी संस्था के प्रमुख डा. स्वामी का फेसबुक पेज बंद कर दिया गया है।
यह खाता ऐसे समय में बंद किया गया है जब डॉ. सवाईमान ने कहा था कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ तत्काल बैठक करनी चाहिए। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता को चिकित्सा सहायता के बिना जीवित रखना कठिन है। हालांकि, जब फेसबुक पेज बंद किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी ओर से जो कुछ भी कहा गया था वह बिल्कुल सही था। वह सोशल मीडिया से कितना पैसा कमा रहा है? उन्होंने कड़े शब्दों में इसकी निंदा की।
छोटी हाइट से हैं परेशान, तो अपनाएं ये नेचुरल टिप्स
दल्लेवाल के लिए नया कमरा जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा
डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि ताजी हवा और धूप में रहने के बाद दल्लेवाल की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उधर, किसान नेताओं ने बताया कि डल्लेवाल के लिए बनाए जा रहे कमरे का काम भी तेजी से चल रहा है।
जब तक कमरा नहीं बन जाता, वह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रॉली में रहेंगे। इसके साथ ही राजिंदरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम लगातार शिफ्टों में फ्रंटलाइन पर काम कर रही है। ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर परीक्षण भी कराए जा रहे हैं।