रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक युवा कल्याण एवं प्रतिष्ठित कवि, अभिनेता डॉ. जगबीर राठी द्वारा लिखित और मुख्य भूमिका अभिनीत फिल्म बैंगन को इंडियन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल कोलकाता में सर्वश्रेष्ठ फीचर फ़िल्म का पुरस्कार मिला है।
डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि इस फ़िल्म को मयंक डूडी ने निर्देशित किया है। बैंगन एक पारिवारिक हास्य फ़िल्म है जो एक सत्य घटना पर आधारित है। इसे लिखा जगबीर राठी ने और सरल हरियाणवी संवादों से सजाया है मंथन प्रकाश ने।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए जगबीर राठी ने बताया कि उनका प्रयास है कि हरियाणवी सिनेमा को एक सार्थक और सम्मानजनक स्थान मिले।
इस फिल्म में पूजा भारद्वाज, जीतू सिंह, विशाल सैनी ने सहायक भूमिका अदा की हैं। इसके साथ बॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी के प्रसिद्ध अभिनेता सागर सैनी ने भी इस फ़िल्म में सार्थक भूमिका निभाई है।