Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाITI Admission : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले आज से शुरू,...

ITI Admission : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले आज से शुरू, 21 जून तक करें आवेदन

ITI Admission in Haryana : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  7 जून 2024 से शुरू हो जाएगी। दाखिले के इच्छुक छात्र व छात्राएं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में आकर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के ऑनलाइन आवेदन की अतिंम तिथि 21 जून 2024 निर्धारित की गई है।

इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और दस्तावेज भी आवेदन फार्म के साथ अपलोड करवाने होंगे। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

वेबसाइट पर दाखिले का शेड्यूल, दाखिला लेने की प्रक्रिया का ब्यौरा समेत संस्थान की सीटों की जानकारी भी उपलब्ध है। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के पास अपना आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शैक्षणिक आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, चरित्र प्रमाण पत्र, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम सर्टिफिकेट व बैंक अकाउंट की कॉपी होना अनिवार्य है। वही विद्यार्थी दाखिले के पात्र होंगे जो तय मापदंड पूरा करेंगे।

यदि किसी भी छात्र-छात्रा को फॉर्म भरने में या दाखिला संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो वह संस्थान में आकर उक्त कमेटियों से दाखिला संबंधित जानकारी ले सकते हैं। विद्यार्थी इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वायरमैन, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, आरएण्डएसी, डीएमसी, प्लंबर, मैकेनिक डीजल, कोपा (कम्पयूटर), शीट मैटल वर्कर, वैल्डर, कारपेंटर तथा सिविंग टेक्नोलोजी आदि ट्रेड में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें आरक्षित 

छात्राओं के दाखिला लेने पर हरियाणा सरकार की तरफ से मुफ्त बस पास की सुविधा व ट्यूशन फीस माफ है। प्रत्येक ट्रेड में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीट आरक्षित है। विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेडस में छात्राओं के दाखिला लेने पर 500 रुपये प्रतिमाह राशि दी जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular