Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विधानसभा में जहरीली शराब का उठा मुद्दा, अभी चौटाला बोले- सरकार...

हरियाणा विधानसभा में जहरीली शराब का उठा मुद्दा, अभी चौटाला बोले- सरकार नकेल कसने में नाकाम

- Advertisment -
- Advertisment -

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जहरीली शराब मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। इनेलो विधायक अभय चौटाला, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, बलराज कुंडू ने यमुनानगर-अंबाला में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर सवाल किए। अभय चौटाला ने कहा कि जहरीली शराब पर नकेल कसने में सरकार फेल रही है। अभय चौटाला ने कहा कि नवंबर 2023 में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले भी प्रदेश में ऐसे मामले सामने आए। यह काम आज भी धड़ल्ले से जारी है। सरकार इस पर जवाब दे।

बलराम कुंडू ने कहा कि इस मामले में शराब माफिया शामिल हैं।‌ हाल ही में 22 लोगों की मौत हुई। सरकारी ठेकों पर नकली शराब बेची जा रही है। नीरज शर्मा ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में कहना चाहता हूं। सरकार बताए कि पिछले 5 सालों में जहरीली शराब से कितने लोगो की मौत हुई? सरकार ने आरोपियों पर क्या कार्रवाई की?
सदन में सरकार की तरफ से अनिल विज ने बताया कि जहरीली शराब पीने से 2 0 लोगों की मौत हुई। इस मामले में पांच FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। यमुनानगर और अंबाला में कुल 52 गिरफ्तारियां हुई हैं।

विज ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। पांच लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। दयाल योजना के तहत 8 मृतक परिवारों को मुआवजा दिया गया। जहरीली शराब के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मामले पर जवाब देते हुए अनिल विज ने मस्ती के अंदाज में कहा हमसे क्यों शराब के पव्वे पढ़वा रहे हो। अनिल विज ने कहा कि जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज हुई हैं। 36 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस को जांच के दौरान अंबाला में एक फैक्ट्री का पता चला जहां नकली शराब बनाई जा रही थी। इस मामले सभी आरोपी जेल में हैं जबकि एक आरोपी की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई।

अनिल विज के जवाब पर अभय चौटाला ने कहा कि सरकार के जवाब में बहुत खामियां हैं, जिस अधिकारी ने आपको आंकड़े दिए हैं, वह गुमराह कर रहा है। मैं कल ही यह पूरी रिपोर्ट दूंगा। इस पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि आप शायद थोड़ी देर के लिए सो गए थे। मैं एक-एक जानकारी पढ़ रहा था। विज के जवाब पर अभय चौटाला ने CAG की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि इस मसले को हल्के में लेने की कोशिश न करें।

जो इन्क्वायरी करवाई, उसकी रिपोर्ट कहां है? भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा बोले कि सदन में सभी को बोलने का मौका मिलना चाहिए। इस पर अनिल विज ने कहा कि धनोरा की शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, मुख्य आरोपी कांग्रेस से नाता रखता है। इस पर हुड्‌डा बोले कि अपराधी तो अपराधी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular