धीरेंद्र कुमार शुक्ला
प्यार एक ऐसा शब्द है. जिसे हम हर किसी से नहीं करते. लेकिन जिससे करते हैं उसके लिए सब कुछ करने पर आमादा हो जाते हैं. उसके लिए हर तरीके की केयर, अटेंशन और हर समय उसे स्पेशल फील करवाने की कोशिश करते हैं. लेकिन अगर आपका प्यार आपसे दूरियां बनाने लगा है. और आपको यह पता लगाना है की इसके पीछे की क्या वजह है और उसे अपने करीब कैसे लाना है. और इसके लिए क्या करना होगा. तो आइए हम आपको बताते हैं कि अपने प्यार से अपने पार्टनर से किस तरीके से करीबियां बढ़ाई जा सकती है और किस तरीके से उसे स्पेशल फील करवाया जा सकता है.
करना होगा सबसे पहले ये काम
जब हमारी लव स्टोरी की शुरुआत होती है. उस दौरान एक दूसरे के प्रति हम अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं.हम उन्हें बताते हैं कि हम कितना प्यार करते हैं. लेकिन कुछ समय बीतने के बाद हम अपनी ये भावनाएं व्यक्त करना बंद कर देते हैं. जिसकी वजह से दूरियां आने लगती हैं. इसलिए सबसे पहले काम आप अपने पार्टनर को इस बात का एहसास बार बार कराते रहे कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. और उनका होना ही आपकी जिंदगी में बहुत मायने रखता है. फिर देखिएगा दोनों के बीच सारी गलतफहमियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी. और करीबियां बढ़ाना शुरू हो जाएगी.
अपने पार्टनर को दें यह गिफ्ट
जब हमें अपने प्यार का इजहार करना होता है. तो हम अपने पार्टनर के लिए एक ऐसा गिफ्ट लेते हैं.जो पार्टनर को बहुत पसंद होता है.कभी ऐसा होता है कि हम अपने पार्टनर को वह एहसास नहीं दिला पाते और अपने पसंद का गिफ्ट लेकर चले जाते हैं. तो ये गलती ना करें. जो आपकी पार्टनर को पसंद है आप वही गिफ्ट ले जाए. जिससे आपकी पार्टनर आपको स्पेशल तौर पर देख सके. जिससे आपकी करीबियां और तेजी से बढ़ सके.
रिश्तो में समय देने से बढ़ता है प्यार
किसी भी रिश्ते में अगर आप अपना कीमती समय दे रहे है. तो आपका प्यार बहुत तेजी से बढ़ता है.और ज्यादातर रिश्तो में समय न देने की शिकायत होती रहती हैं. इसकी वजह से दोनों के बीच अनबन होती है. और बात बिगड़ जाती है. इसलिए आप जिससे प्यार करते हैं जिसे अपना पार्टनर मानते हैं. जिसे अपने लाइफ में शामिल करना चाहते हैं. उसे समय जरूर दें और उसे उसकी मनपसंद जगह पर घुमाने ले जाए. और उसे खूब सारा प्यार करें. और ईमानदारी के साथ रहे.निष्पक्ष और आईने की तरह साफ रिश्ते लाइफ में कभी नहीं टूटते.