Saturday, September 21, 2024
HomeदुनियाIran President Died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में...

Iran President Died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन ,पीएम मोदी ने जताया शोक

Iran President Died : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश हो जाने से उनके निधन हो जाने की खबर सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इब्राहिम रईसी अजरबैजान में एक डैम का उद्घाटन करने गए थे। लेकिन वापस लौटते वक्त हेलीकॉप्टर रविवार को पूर्वी अजरबैजान प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। राष्ट्रपति रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, ​​तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम सवार थे। वहीं हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट के साथ क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड भी इसमें मौजूद थे। रात भर रेस्क्यू एजेंसियां तलाशी अभियान चला रही थीं, लेकिन इलाके में भारी बारिश, कोहरा और ठंड की वजह से सर्च ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आईं।

रेस्क्यू टीम को सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया था। इसकी जांच के बाद देश में मेडिकल असिस्टेंस देने वाली रेड क्रिसेंट ने कहा कि हादसे में किसी के बचे होने की संभावना नहीं है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट X पर लिखा, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डॉ सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular