Saturday, November 23, 2024
Homeदेशएनआईए के DG बने IPS सदानंद वसंत, पीयूष आनंद को एनडीआरएफ का...

एनआईए के DG बने IPS सदानंद वसंत, पीयूष आनंद को एनडीआरएफ का डीजी बनाया गया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत को नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) का डायरेक्टर जनरल (महानिदेशक) नियुक्त किया गया है। वहीं आईपीएस पीयूष आनंद को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) का डीजी बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस राजीव कुमार शर्मा को पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है।

सदानंद वसंत मौजूदा एनआईए डायरेक्टर जनरल दिनकर गुप्ता की जगह लेंगे। बता दें कि दिनकर गुप्ता 31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। आईपीएस राजीव कुमार शर्मा बालाजी श्रीवास्तव की जगह लेंगे। राजीव शर्मा 30 जून 2026 तक के लिए अपॉइंट किए गए हैं वह वर्तमान में राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख हैं।

IPS सदानंद वसंत 1990 के महाराष्ट्र काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वह छत्तीसगढ़ के गढ़चिरौली में नक्सली मोर्चे पर तैनात रह चुके हैं। वह फरवरी 2015 में सीआरपीएफ में आईजी बने, इसके बाद डीजी के तौर पर वह सीआरपीएफ में पांच साल की प्रतिनियुक्ति पर थे। फिलहाल वह मुंबई में एटीएस के प्रमुख हैं। अब गृह मंत्रालय ने उन्हें एनआईए की कमान सौंपी गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular