Tuesday, April 8, 2025
Homeखेल जगतIPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

IPL 2025 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है. मुंबई और बेंगलुरु के बीच ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन इस मैदान पर खेला जाने वाला ये दूसरा मुकाबला होगा. तो आइए आपको बताते हैं कि MI vs RCB के मैच के दौरान वानखेड़े की पिच पर किसे मदद मिल सकती है?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा मुकाबला MI vs RCB के बीच खेला जाना है. वानखेड़े की पिच की बात करें, इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज आसानी से रन बटोरते हैं. साथ ही छोटी बाउंड्री और समान गति और उछाल के चलते बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं. इसलिए वानखेड़े में अक्सर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
इस सीजन अब तक हुआ है यहां सिर्फ एक मैच

IPL 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है. उस मैच में पहले बैटिंग करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 116 पर ही ऑलआउट हो गई थी, लेकिन फिर दूसरी पारी में MI ने 13वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

MS Dhoni: सचिन सहित 3 दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों को साथ खेलते देखना चाहते हैं धोनी

वानखेड़े स्टेडियम में कैसा है IPL रिकॉर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 117 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 54 मैच जीते हैं तो वहीं चेजिंग टीम ने 63 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
अंक तालिका में कैसा है हाल

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच जीता है. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि मुंबई की वो एक जीत उनके घर पर यानि वानखेड़े स्टेडियम में ही आई थी. वहीं, RCB ने अब तक खेले गए 3 में से 2 मैच जीते हैं.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular