IPL 2025 का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मुल्लांपुर की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
कैसी रहेगी मुल्लांपुर की पिच?
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है, जिस कारण बड़े स्कोर बनते हैं। आईपीएल 2025 में अब तक यहां टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर बनाए हैं और विपक्षी टीम पर दबाव डाला है।
बता दें कि मुल्लांपुर में अब तक खेले गए मैचों में ओस काफी कम नजर आई थी, लेकिन अब यहां भी ओस को बड़ा फैक्टर माना जा रहा है। ओस की संभावना के बीच यहां अब टॉस बेहद अहम होने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है।
यादवेंद्र सिंह स्टेडियम के आंकड़े
इस मैदान पर आईपीएल के केवल 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और चेजिंग टीम ने 3 मैच खेले हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने अपने इस घरेलू मैदान पर कुल 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैच में जीतें हैं और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।
कैसा रहेगा मुल्लांपुर का मौसम?
मंगलवार को PBKS vs KKR के बीच भिड़ंत मुल्लांपुर में होने वाली है। वेदर फॉरकास्ट की बात करें, तो 15 अप्रैल को मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है। तापमान 38 से 24 डिग्री तक रह सकता है। हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 33% तक रह सकती है।