IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच जारी है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम ने शुरुआती 2 मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जीत हासिल किया है. इन तीनों मैचों में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है, लेकिन अब चौथे मैच से संजू सैमसन राजस्थान की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. हालांकि उन्हें इसके लिए उन्हें एक टेस्ट से गुजरना होगा.
संजू सैमसन को मिल सकती है विकेटकीपिंग करने की अनुमति
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें आईपीएल के शुरुआती 3 मैचों में सिर्फ बल्लेबाजी करने की अनुमति दी गई थी. ऐसे में IPL 2025 के शुरुआती तीनों मैचों में संजू बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेले. इस उन्होंने न कप्तानी की और ना ही विकेटकीपिंग की. अब संजू सैमसन सोमवार (31 मार्च) को विकेटकीपिंग करने की अनुमति लेने के लिए बेंगलुरू में स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं.
संजू सैमसन संभालते नजर आएंगे RR की कप्तानी
‘क्रिकबज’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट साइंस विंग में संजू सैमसन का पहले टेस्ट होगा. इसके बाद उन्हें कोई अनुमति दी जाएगी. अगर संजू को विकेटकीपिंग करने की अनुमति मिलती है तो फिर वो अगले मैच से राजस्थान रॉयल्स में बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे. बता दें कि सैमसन की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल RR की विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे थे.
IPL 2025 के शुरुआती 2 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को मिली थी हार
आईपीएल 2025 के शुरुआती 2 मैचों में राजस्थान रायल्स को हार का सामना करना पड़ा था. पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने RR को हराया. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने RR को 8 विकेट से हराया. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीसरे मैच में राजस्थान की टीम को 6 रन से जीत मिली.
संजू सैमसन ने SRH के खिलाफ मैच में 66 रन बनाए थे. जबकि KKR के खिलाफ 13 रन और CSK के खिलाफ 20 रन बनाए थे. अब सैमसन को उम्मीद करेंगे कि उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग करने के लिए अनुमति मिल जाए, जिसके बाद वो बतौर कप्तान RR की टीम में वापसी कर सकते हैं. IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.