Wednesday, April 16, 2025
Homeखेल जगतIPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन,...

IPL 2025: MS Dhoni के रिव्यू सिस्टम से पवेलियन लौटे निकोलस पूरन, CSK के कप्तान की खूब हो रही तारीफ

IPL 2025: IPL 2025: आईपीएल 2025 के 30वें मैच में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 7 विकेट पर 166 रन बनाए थे। जवाब में CSK ने 19.3 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएसके के इस जीत के हीरो एमएस धोनी और शिवम दुबे रहे। वहीं इस मैच में एक बार फिर ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’ चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल एमएस धोनी के रिव्यू ने LSG के उस खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया जो इस सीजन काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहा है। ये कोई और नहीं बल्कि निकोलस पूरन हैं. दरअसल अंशुल कंबोज की गेंद पर निकोलस पूरन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. यहीं वजह थी कि LSG की टीम सिर्फ 166 रन ही बना सकी। पूरन अगर खेल जाते तो लखनऊ एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी, जिसके चेज करने के लिए CSK की मुश्किलें बढ़ जातीं. बता दें कि पूरन अभी ऑरेंज कैप के धारक हैं, जो 7 मैचों में 357 रन बना चुके हैं.
DRS मतलब ‘धोनी रिव्यू सिस्टम’

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का चौथा ओवर अंशुल कंबोज डाल रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद पर CSK की टीम ने निकोलस पूरन के खिलाफ LBW की अपील की थी. फील्ड अंपायर ने थोड़ा समय लेने के बाद पूरन को नॉट आउट करार दिया था, जिसके बाद एमएस धोनी ने हल्की मुस्कुराहट के साथ DRS का इशारा कर दिया. रिव्यू में पता चला कि गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थी. जिसके बाद निकोलस पूरन को पवेलियन जाना पड़ा. धोनी के इस रिव्यू फैसले की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं.

IPL 2025: कैसा रहने वाला है मुल्लांपुर की पिच का मिजाज? जहां होगी PBKS VS KKR की भिड़ंत

LSG के खिलाफ धोनी ने खेली तूफानी पारी

LSG के खिलाफ इस मैच में शिवम दुबे और एमएस धोनी ने शानदार बल्लेबाजी की और CSK के जीत के हीरो रहे. शिवम दुबे ने 37 गेंदों पर 43 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं एमएस धोनी ने 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए. इस दौरान धोनी ने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. दुबे और धोनी ने 57 रनों की साझेदारी कर CSK को 5 विकेट से शानदार जीत दिलाई.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular