IPL 2025 का 10वां मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला गया। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स पूरी तरह हावी रही। पहले मुकाबले में अपनी बैटिंग स्किल्स का शानदार प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम इस मैच में बुरी तरह पिटी। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली हैदराबाद की बैटिंग शुरुआत से ही बैकफुट पर दिखी। पहले अभिषेक शर्मा को विपराज निगम ने रन आउट किया। हैदराबाद का पहला विकेट महज 11 रन पर गिरने के बाद ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतरे। 20 रन के कुल स्कोर पर ईशान भी केवल दो रन बनाकर चलते बने। मिचेल स्टार्क ने किशन को ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद नीतीश रेड्डी खाता खोले बिना चलते बने। स्टार्क ने नीतीश को कप्तान अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
एक छोर से लगातार गिरते विकेट के कारण आतिशी बल्लेबाजी कर रहे ऑस्ट्रेलियन बैटर ट्रेविस हेड भी दबाव में आए। हेड बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में राहुल के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन आउट हुए। क्लासेन ने 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर हैदराबाद की वापसी कराने का प्रयास किया। इसी समय 11वें ओवर में बॉलिंग करने आए मोहित शर्मा ने उन्हें विपराज निगम के हाथों कैच कराकर दिल्ली कैपिटल्स की पकड़ और मजबूत कर दी।
12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने अभिनव मनोहर को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। 14वें ओवर में कुलदीप में एक बार फिर अपनी फिरकी का जादू दिखाया और उन्होंने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया। युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्रेजर मैक्गर्क ने कमिंस का कैच लपका और अपने ही देश के सीनियर खिलाड़ी को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Sharath Kamal: रिकॉर्ड 10 बार नेशनल चैंपियन रहे टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल की भावुक विदाई, 42 साल के एथलीट को पीएम मोदी ने खत…
कुलदीप की फिरकी का कमा, बाउंड्री लाइन पर ऑस्ट्रेलियन युवा ने लपका बेहतरीन कैच
14 ओवर में सात विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही हैदराबाद को 16वें ओवर में अगला झटका लगा। कुलदीप ने एक बार फिर कमाल दिखाया और उन्होंने एक छोर से लगातार संघर्ष कर रहे अनिकेत वर्मा ने 40 गेंदों पर 74 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। इसी समय कुलदीप ने उन्हें बड़ा शॉट खेलने के लिए आमंत्रित किया। युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्रेजर मैक्गर्क ने बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका और हतप्रभ अनिकेत को पवेलियन जाना पड़ा।
ऑस्ट्रेलियन दिग्गज गेंदबाज ने पांच विकेट झटके
जैसे-तैसे 18 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 161 रन के स्कोर पर पहुंची हैदराबाद, बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास कर रही थी। इसी समय एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बैटिंग करने आए। 19वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर स्टार्क ने हर्षल पटेल को पांच रन के स्कोर पर कप्तान अक्षर के हाथों कैच कराया। ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने मुल्डर को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराया। इसी के साथ सनराइजर्स की पारी ओवर पूरे होने से आठ गेंद पहले ही 163 रन पर सिमट गई। दिल्ली की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क भले ही महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने केल 3.4 ओवर की गेंदबाजी में 35 रन देकर पांच विकेट झटके।
Sharath Kamal: रिकॉर्ड 10 बार नेशनल चैंपियन रहे टेबल टेनिस प्लेयर शरत कमल की भावुक विदाई, 42 साल के एथलीट को पीएम मोदी ने खत…
दिल्ली कैपिटल्स ने नहीं दिया वापसी का मौका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने आतिशी शुरुआत की। केवल 9 ओवर में 81 रन बनाने के बाद दिल्ली को पहला झटका लगा। अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे जीशान अंसारी ने अफ्रीकी बैटर डुप्लेसिस को 50 रन के निजी स्कोर पर मुल्डर के हाथों कैच कराया। डुप्लेसिस ने तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से केवल 26 गेंदों में 50 रन बनाए। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर जीशान ने ऑस्ट्रेलियन बैटर मैक्गर्क को भी पवेलियन की राह दिखाई। मैक्गर्क ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 32 गेंद में 38 रन बनाए। हैदराबाद इस पड़ाव पर मैच में वापसी करने का प्रयास करती दिखी, जब जीशान ने अपने अगले ही ओवर में केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया। राहुल ने दो चौके और एक छक्के की मदद से केवल पांच गेंदों पर 15 रन बनाए। हालांकि, इस समय तक दिल्ली कैपिटल्स 115 रन बना चुकी थी। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ट्रिस्टन स्टब्स ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर केवल 28 गेंदों पर 51 रन की पार्टनरशिप की और 16वें ओवर में ही दिल्ली को सात विकेट से जीत दिला दी। हैदराबाद के जीशान के अलावा किसी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। अभिषेक शर्मा और हर्षल पटेल को छोड़कर सभी बॉलर महंगे साबित हुए और सबकी इकोनॉमी 10 से ऊपर रही।