IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने पहली जीत दर्ज की है। आईपीएल के 18वें सीजन का सातवां मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। कप्तान ऋषभ पंत ने जब टॉस जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया तो पहले मैच में हैदराबाद की फॉर्म को देखते हुए समीक्षकों ने पंत की समझ पर सवाल खड़े किए। हालांकि, पंत की टीम ने एक घायल शेर की तरह पलटवार किया और हैदराबाद को पांच विकेट से मात दी।
लखनऊ की तरफ से पहले गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उन्होंने इस मैच में अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। इसकी मदद से हैदराबाद को 200 रन के स्कोर से नीचे रोकने में सफलता मिली। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। बैटिंग में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी।
पहले निकलस पूरन ने 70 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से आए मिशेल मार्श को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। मार्श ने भी बेहतरीन और तेज बल्लेबाजी से हैदराबाद की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
हालांकि, दोनों बल्लेबाज लक्ष्य हासिल करने से पहले ही आउट हो गए। दोनों के आउट होने के बाद कप्तान पंत ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करने की कोशिश की। हालांकि, वे एक फुलटॉस गेंद पर कैच आउट हो गए। अंत में लखनऊ की टीम ने 16.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL 2025: गुवाहाटी में एकतरफा मुकाबले में कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान को आठ विकेट से रौंदा
इससे पहले लखनऊ से बल्लेबाजी का न्योता पाकर उतरी सनराइजर्स की टीम को शार्दुल ने पहला झटका दिया। 15 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा निकलस पूरन के हाथों कैच आउट हो गए। इसी स्कोर पर ईशान किशन बिना खाता खोले चलते बने। पिछले मैच के शतकवीर रहे ईशान को शार्दुल ने पहली ही गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। ऑस्ट्रेलियाई बैटर ट्रेविस हेड तीन छक्कों और पांच चौके की मदद से 27 गेंद पर 47 रन बना चुके थे। इसी स्कोर पर प्रिंस यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। अनिकेत वर्मा के 36, नितिश रेड्डी के 32, हेनरिक क्लासेन के 26 और कप्तान पैट कमिंस के 18 रन की बदौलत हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 190 रन का स्कोर खड़ा किया।
IPL 2025 में 300 रन का स्कोर असंभव नहीं, हैदराबाद के बॉलिंग कोच ने टारगेट के सवाल पर दिया मजेदार जवाब
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत भी खराब रही। केवल चार रन के टोटल पर लखनऊ को मारक्रम के रूप में पहला झटका लगा। मोहम्मद शमी ने मारक्रम को कप्तान कमिंस के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए निकलस पूरन ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर 116 रन की साझेदारी की। पूरन ने महज 26 गेंद में छह छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 70 रन बनाए। मार्श ने 31 गेंद में 52 रन बनाए। कप्तान पंत ने 15, अब्दुल समद ने 22 और डेविड मिलर ने 13 रनों का योगदान दिया। लखनऊ की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पैट कमिंस को अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल करना पड़ा। छह गेंदबाज ऐसे रहे जिनकी इकॉनमी 10 से अधिक रही। खुद कमिंस ने दो विकेट तो हासिल किए, लेकिन तीन ओवर में उन्होंने 29 रन लुटाए।