Tuesday, May 13, 2025
Homeखेल जगतIPL 2025: डीसी की एलएसजी पर एक विकेट से रोमांचक जीत, इंपैक्ट...

IPL 2025: डीसी की एलएसजी पर एक विकेट से रोमांचक जीत, इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष शर्मा ने बनाए विस्फोटक 66 रन

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा के नाबाद 66 रनों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने तीन गेंद शेष रहते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) पर एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। खास बात ये कि आशुतोष इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे थे। 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद टीम ने निरंतर अपना विकेट खोया। एक समय 65 रन पर दिल्ली कैपिटल्स के आधे बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष शर्मा ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया।

आशुतोष ने नाबाद 66 (31) रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने तूफानी पारी में पांच गगनचुंबी छक्के और इतने ही चौके लगाए। उनके अलावा विपराज निगम 39 (15), ट्रिस्टन स्टब्स 34 (22), फाफ डु प्लेसिस 29 (18) और अक्षर पटेल 22 (11) ने भी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। लखनऊ की हार के प्रमुख कारणों में लचर फील्डिंग सबसे अहम रही। खुद कप्तान ऋषभ पंत एक आसान सी स्टंपिंग नहीं कर सके, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया। पंत को एलएसजी ने इस सीजन में 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड प्राइस पर खरीदा है।

एलएसजी की तरफ से दिग्विजय राठी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) के आतिशी अर्धशतकों की बदौलत टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन का स्कोर बना लिया था। लखनऊ एक समय 250 के स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी, लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में जबरदस्त वापसी करते हुए लखनऊ के बढ़ते कदमों पर ब्रेक लगाया।

Rajasthan News: विकसित राजस्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर करें कार्य प्रत्येक वर्ग

मार्श और पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की बरसात कर दी। दोनों ने कुल मिलाकर 13 छक्के मारे। मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल रहे। पूरन ने 17 रन पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए मात्र 30 गेंदों पर 75 रन में छह चौके और सात छक्के ठोके। इनकी साझेदारी के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने वापसी की और कुछ विकेट जल्दी-जल्दी निकाले।

मिचेल स्टार्क ने पूरन को एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया जबकि चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को शून्य पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाज आए और पवेलियन लौटते रहे। लखनऊ का स्कोर छह विकेट पर 177 रन हो गया। ऐसे समय में डेविड मिलर ने पारी की आखिरी दो गेंदों पर छक्के उड़ाते हुए कुल 19 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular