Sunday, May 19, 2024
HomeपंजाबInterview of Gangster, राजस्थान और पंजाब पुलिस में तना-तनी

Interview of Gangster, राजस्थान और पंजाब पुलिस में तना-तनी

- Advertisment -
- Advertisment -

Interview of Gangster, एक निजी चैनल में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद पंजाब सरकार और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इंटरव्यू के बाद पंजाब में खासकर बठिंडा जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

इसी बीच, डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को जेल अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की. जब पुलिस ने कहा है इंटरव्यू के लिए लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल सूबे की जेल में नहीं हुई है.

पंजाब के आईजी जेल रूप लाल अरोड़ा ने कहा कि हमारी जांच के अनुसार यह इंटरव्यू राजस्थान से हुआ है. राजस्थान ने भी पंजाब पुलिस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है.

वहीं, जयपुर के पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि लॉरेंस जब जयपुर पुलिस की हिरासत में था, तब न तो वह किसी मीडियाकर्मी से मिला था और न ही किसी को इंटरव्यू दिया.

Punjab Govt के एक साल पूरा, सीएम ने गिनाई उपलब्धियां

राजस्थान के आईजी जेल विक्रम सिंह कर्णावत का कहना है कि उन्होंने प्रारंभिक जांच करवाई है, जिसमें यह स्पष्ट हो गया है कि यह इंटरव्यू राजस्थान की किसी जेल से नहीं हुआ.

पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने राजस्थान पुलिस को पत्र भेज कर लॉरेंस बिश्नोई को बठिंडा जेल से जयपुर ले जाने वाले पुलिसकर्मियों और रूट की डिटेल मांगी है.
पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच डीजीपी को सौंप दी है. इस मामले में पंजाब और राजस्थान की पुलिस की आपस में ठन गई है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular