पंजाब, अपनी मांगों को लेकर किसानों का संघर्ष जारी है, जिसके चलते वे दिल्ली जाने के लिए शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इसके चलते एक ओर जहां केंद्र सरकार बातचीत के जरिए मसले को सुलझाने के लिए बैठकों का दौर कर रही है, वहीं दूसरी ओर पंजाब के सात जिलों में कई जगहों पर 24 फरवरी तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में पटियाला, संगरूर, श्री फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मानसा, मोहाली और श्री मुक्तसर साहिब में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इनमें 24 फरवरी तक इंटरनेट बंद रहेगा। ये आदेश सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए टेलीग्राफ एक्ट के तहत जारी किए गए हैं। बता दें कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब के 7 जिलों के अंतर्गत 20 पुलिस स्टेशनों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
इनमें पटियाला के शंभू, जुलकां, पसियां, पातड़ां, शुतराणा, समाना, घनौर, देवीगढ़ और बलभेड़ा पुलिस स्टेशनों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इसके अलावा एसएएस नगर (मोहाली) के पुलिस स्टेशन लालरू, बठिंडा के पुलिस स्टेशन संगत, श्री मुक्तसर साहिब के पुलिस स्टेशन किल्लियांवाली, मनसा के सरदूलगढ़, संगरूर के खनौरी, मूनक, लेहरा, सुनाम और छाजली के अलावा श्री फतेहगढ़ साहिब में पुलिस स्टेशन शामिल हैं। थाना फतेहगढ़ साहिब की सीमा में इंटरनेट बंद रहेगा।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव, सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले AAP को लगेगा बड़ा झटका!
साफ है कि पंजाब के इन सात जिलों में इंटरनेट बंद होने का मुख्य कारण किसान आंदोलन है, क्योंकि किसान आंदोलन के चलते इंटरनेट पर किसी भी तरह का कोई वीडियो या मैसेज वायरल नहीं हो रहा है, इसलिए इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध 7 जिलों के उन ब्लॉकों में लगाया गया है, जहां हरियाणा और पंजाब की सीमा है और किसान धरने पर बैठे हैं. जिसके चलते बार-बार इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। जबकि इससे पहले भी 7 दिन का प्रतिबंध लगाया जा चुका है।