Wednesday, December 18, 2024
Homeशिक्षाKurukshetra University में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस : 12 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग...

Kurukshetra University में अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस : 12 देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग व 400 से अधिक शोध पत्र किए जाएंगे प्रस्तुत

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र (Kurukshetra University) के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के मार्गदर्शन में इनोवेटिव ट्रेड इन स्टैटिसटिक्स, ऑप्टिमाइजेशन एंड डाटा साइंस विषय पर 21 से 23 दिसंबर तक सांख्यिकी विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।

 विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एआई, डेटा केंद्रित एआई, एज इंटेलिजेंस, डेटा क्लीनिंग का स्वचालन, उद्योग विशिष्ट डेटा अनुप्रयोग, डेटा गोपनीयता और अन्य संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक प्रभावी मंच होगा। इस कांफ्रेंस में यूएसए, यूके, कनाडा, नार्वे, जापान, साउथ अफ्रीका, चिली, साउथ कोरिया, यूएई सहित 12 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे व 400 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के निदेशक प्रो. एमएस कादियान व आयोजन सचिव डॉ. जितेन्द्र खटकड़ ने बताया कि इंडियन सोसाइटी फॉर प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएसपीएस) के 44वें वार्षिक सम्मेलन और इंडियन एसोसिएशन फॉर रिलायबिलिटी एंड स्टैटिस्टिक्स (आईएआरएस) के 8वें सम्मेलन के संयोजन में इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन चलने वाले पहले सत्र की अध्यक्षता कनाडा के प्रो. एएम मथाई  करेंगे व नार्वे के प्रो. एके वर्मा व यूएसए के प्रो. शेष.एन. राय मुख्य वक्ता होंगे। दोपहर बाद दूसरे सत्र की अध्यक्षता साउथ अफ्रीका के प्रो. श्यामला कृष्णन करेंगे। यूएसए के प्रो. टीईएस राघवन व कनाडा के प्रो. योगेन्द्र प्रसाद चौबे मुख्य वक्ता होंगे।

लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देश व विदेशों से आए विद्वान सांख्यिकी में नवीन रूझानों, डाटा विश्लेषण, संग्रहण व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे जिसका लाभ शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को मिलेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular