MP Tech Growth Conclave-2025: 27 अप्रैल को सीएम डॉ मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉनक्लेव-2025’ को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर को ग्रीन सिटी बनाया जाएगा. कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि एमपी टेक ग्रोथ कॉनक्लेव-2025 में शामिल लोगों से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प शक्ति से 11 साल में अमूलचूल परिवर्तन आए हैं. देशभर की सूरत बदल चुकी है. मध्य प्रदेश सरकार भी उनके विजन और मिशन के साथ खड़ी है.
MP Tech Growth Conclave-2025: प्रदेश में पांच बड़े नगरों में इंडस्ट्री पार्क
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में पांच बड़े नगरों में इण्डस्ट्री पार्क प्रारंभ किये जा रहे हैं. इंदौर में एग्रीटेक और ड्रोन टेक्नोलॉजी सेक्टर के उद्योग शुरू होंगे. कोरिया जैसे देश जिनसे भारत का पुराना सांस्कृतिक नाता है, वे भी मध्यप्रदेश में निवेश के लिये इच्छुक हैं. आज की कॉन्क्लेव में कोरिया और जापान से भी प्रतिनिधि आये हैं. कॉन्क्लेव से लगभग 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे लगभग 75 हजार रोजगार सृजित होंगे.
प्रदेश में उद्योपति का बनना एक मंदिर
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में उद्योगपति का बनना एक मंदिर है. एक व्यक्ति श्रम शक्ति के माध्यम से कई लोगों को रोजगार दे सकता है. खुद पीएम मोदी भी इसे प्रमोट करते हैं. सीएम बोले कि एक समय था जब लोग उद्योगपतियों के साथ हाथ मिलाने और फोटो खिंचवाने से कतराते थे. आज इजरायल, ब्राजील जैसे देशों की विकास की गति देखिए. हम 1947 में आजाद हुए लेकिन उद्योगों की गति उतनी तेज नहीं हुई. पूर्व में प्रगति रुकी थी, लेकिन अब पीएम मोदी के मार्गदर्शन में देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
मध्यप्रदेश विकास के पद पर अग्रसर राज्य
सीएम मोहन यादव ने कहा मध्यप्रदेश तेज गति से कृषि विकास दर प्राप्त कर रहा है. आगामी 3 मई को कृषि मेला आयोजित किया जा रहा है. प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 11 हजार से बढ़कर एक लाख 52 हजार रुपये तक पहुंच गयी है. इंदौर में आज हुई कॉन्क्लेव में एमओयू करने वाले सभी औद्योगिक संस्थान बधाई के पात्र हैं. कॉन्क्लेव के दौरान चार नई औद्योगिक नीतियों की गाइड लाईन जारी की गयी. मध्यप्रदेश अब मात्र वादों का नहीं, जनता से किये गये वादों को पूरा कर विकास के पथ पर अग्रसर होने वाला राज्य है.