Wednesday, November 26, 2025
HomeहरियाणाIGU Meerpur: : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में दाखिले...

IGU Meerpur: : इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में दाखिले के लिए 27 जून तक करें अप्लाई

हरियाणा के इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी में अर्थशास्त्र विभाग से एमए करने के लिए अभ्यर्थी 27 जून 2024 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।एमए अर्थशास्त्र में दाखिला लेने की योग्यता ग्रेजुएशन है जिसमें कम से कम 45% अंक होने चाहिए। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति, जनजाति, नेत्रहीन तथा दिव्यांगों के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 42.50% अंक होने चाहिए। एमए (अर्थशास्त्र) में कुल 40 सीटें हैं। उन्होंने बताया कि इस सत्र से स्नातकोतर स्तर पर भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है और अर्थशास्त्र में भी इसी नीति के तहत दाखिल किये जाएंगे |

इस कोर्स में दाखिला मेरिट के अनुसार ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाएगा। अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igu.ac.in से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते

RELATED NEWS

Most Popular