टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने 22 जनवरी, 2025 को दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज की विषयवार रैंकिंग जारी की। इस बार भारतीय संस्थान के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु ने 60.5 के स्कोर के साथ 99वां रैंक हासिल किया है, और पहली बार भारत का कोई संस्थान टॉप 100 में स्थान पाने में सफल रहा है। पिछली रैंकिंग में IISc 101-125 बैंड में था, लेकिन इस बार उसने अपनी रैंक में सुधार किया है।
दुनिया के टॉप 10 इंजीनियरिंग संस्थान
THE रैंकिंग में अमेरिका का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी 97.5 के स्कोर के साथ टॉप पर है। इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में यह संस्थान पहले स्थान पर है। इस रैंकिंग में दुनिया भर की यूनिवर्सिटीज को विभिन्न विषयों में रेट किया गया है, जिसमें कंप्यूटर साइंस, बिजनेस और इकोनॉमिक्स जैसे क्षेत्र भी शामिल हैं।
भारत का प्रदर्शन
कंप्यूटर साइंस के सब्जेक्ट में इस साल 53 भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 47 थी। वहीं, बिजनेस और इकोनॉमिक्स में 24 भारतीय संस्थान शामिल हुए हैं। सोशल साइंस से जुड़ी 14 भारतीय यूनिवर्सिटीज ने भी अपनी जगह बनाई है।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने 2025 की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस साल अमेरिका ने 9 विषयों में सबसे अधिक स्थान प्राप्त किया, जबकि ब्रिटेन दूसरे स्थान पर रहा।